Paper Origami activities
एकीकृत शाला शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय कयामपुर के विद्यार्थियों द्वारा रंगीन कागज़ से बनायी गयी पेपर ओरिगामी की आकर्षक कलाकृतियाँ
*बाल सभा में निःशुल्क क्ले आर्ट क्लासेस और पुरस्कार वितरण*
एकीकृत शाला शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय, कयामपुर में बालसभा में *क्ले आर्ट की निःशुल्क क्लास* कु. मुस्कान सेठिया द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय में उपस्थित होकर मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना कर शुरुआत की। NMMS परीक्षा में उत्तीर्ण कु. रचना मालवीय पूर्व विद्यार्थी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुई। विद्यार्थियों ने सुंदर सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। मुस्कान सेठिया द्वारा विद्यार्थियों को क्ले आर्ट में उपयोग में आने वाली क्ले, टूल्स, कलर, पीओपी आदि की विस्तृत जानकारी दी गई और विद्यार्थियों को क्ले से आकर्षक कलाकृतियां बनाना सिखाया। सभी विद्यार्थियों ने प्रसन्नतापूर्वक ताली बजाकर मुस्कान सेठिया का स्वागत किया। विद्यालय में आयोजित *सुंदर लेखन प्रतियोगिता* और *पेपर ओरिगामी प्रतियोगिता* के पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि कु. मुस्कान सेठिया द्वारा किया गया। राष्ट्रीय मींस कम मेरिट परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रा कु. रचना मालवीय को आकर्षक प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । विद्यालय शिक्षक श्री राजेंद्र सोनी ने विद्यार्थियों के साथ सुमधुर सामूहिक गीत की प्रस्तुति दिलवाई। कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ श्रीमती साधना सोनी, श्री पंकज पंवार, श्री राजेंद्र सोनी, श्री संजय सोनी, श्री सुरेश कछावा सहभागिता की। यह जानकारी और कार्यक्रम का संचालन संस्था प्रधान पंकज कुमार गुप्ता ने किया।
*एकीकृत शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय कयामपुर में आज विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन*
एकीकृत शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय कयामपुर में आज विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिस में पधारे मुख्य अतिथि महोदय संकुल प्राचार्य श्री विक्रम जी शर्मा जी तथा श्रीमान जगावत जी की गरिमा उपस्थिति में सर्वप्रथम मां सरस्वती पूजा अर्चना की गई छात्रा सानू व सोनिया कक्षा आठवीं की छात्राओं द्वारा द् सरस्वती वंदना वह स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया कन्या माध्यमिक विद्यालय कयामपुर में आज विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमे विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया जिसमें चार्ट प्रतियोगिता मॉडल प्रतियोगिता पर्यावरण संबंधित निबंध प्रतियोगिता व विज्ञान के विभिन्न रंगोलियो का निर्माण स्वयं छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया है स्वागत उद्बोधन विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री पंकज कुमार गुप्ता जी द्वारा किया गया व मार्गदर्शन तथा सहयोग श्रीमती साधना सोनी जी मेडम , श्री राजेंद्र कुमार जी सोनी जी, श्री सुरेश कछावा जी ने छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। अतिथि द्वय ने अवलोकन कर छात्र छात्राओं के कार्य की प्रशंसा की व विज्ञान विषय की गूढ़ अवधारणाओं से अवगत करवाया तथा श्री विक्रम जी शर्मा सर ने अवधारणाओं को याद रखने की शॉर्टकट विधियों को भी बताया। विज्ञान प्रदर्शनी हेतु आभार प्रदर्शन विज्ञान शिक्षक श्री पंकज कुमार पंवार द्वारा किया गया।
*सुप्रसिद्ध न्यूरोलॉजिस्ट डॉ श्री आलोक जी मांदलिया ने कयामपुर डॉल का अनावरण और विद्यालय का किया अवलोकन*
बॉम्बे हॉस्पिटल , इंदौर के सुप्रसिद्ध , जाने माने न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. श्री आलोक जी मांदलिया, उनकी पुत्री कु. अद्वैता मांदलिया, कयामपुर के प्रसिद्ध व्यवसायी श्री कृष्णकांत जी मोदी और श्रीमती सुनीता मोदी ने एकीकृत शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय, कयामपुर के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के खेल, गतिविधियों, योग, व्यायाम, पढ़ना, लिखना आदि को प्रेरित करने वाली 125 से अधिक स्केच में भरे गए अपनी कल्पना के सुंदर और आकर्षक रंगों के चित्र और ब्लॉग "GGMS Kayampur Doll" की लिंक ( https://kayampurdoll.blogspot.com )का अनावरण किया और छात्र छात्राओं द्वारा भरे गए सुंदर और आकर्षक रंगों के चित्रों को देखकर बहुत प्रभावित हुए। डॉ. श्री आलोक जी मांदलिया, श्री कृष्णकांत जी मोदी, कु. समृद्धि मांदलिया, कु. आकांक्षा मोदी और उनकी पुत्री कु. अद्वैता मांदलिया ने एकीकृत शाला शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय, कयामपुर के श्री श्रीनिवास रामानुजन गणित कक्ष में गणित और अंग्रेजी के वर्किंग मॉडल्स को देखा, उनकी कार्यविधि को समझा और विद्यालय में की जा रही शैक्षणिक, सहशैक्षणिक और जनसहयोग की गतिविधियों की भूरी भूरी प्रशंसा की। आपने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की और भविष्य में विद्यालय के और अधिक उन्नति करने की शुभकामनाएं दी। विद्यालय के संस्था प्रधान पंकज कुमार गुप्ता ने विद्यार्थियों और विद्यालय परिवार की और से आभार व्यक्त किया, दिवाली की शुभकामनाएं दी और ब्लॉग का अनावरण करने तथा विद्यालय में पधारने के लिए धन्यवाद दिया।
एकीकृत शाला शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय कयामपुर में मध्य प्रदेश स्थापना दिवस मनाया गया
एकीकृत शाला शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय कयामपुर में 67 वाँ मध्य प्रदेश स्थापना दिवस मनाया गया। विद्यालय में कक्षा सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी अपनी कक्षा को बहुत ही सुंदर और आकर्षक ढंग से सजाया गया। अपनी-अपनी कक्षाओं में सुंदर और आकर्षक रंगोलियां बनाई तथा दीप जलाएं। फूलों से स्वागत द्वार बनाए गए। विद्यार्थियों ने मध्यप्रदेश गान की सामूहिक शानदार प्रस्तुति दी। विद्यालय के शिक्षकों श्री पंकज कुमार पवार, श्री राजेंद्र सोनी, श्री सुरेश कच्छावा, श्रीमती साधना सोनी, संस्था प्रधान पंकज कुमार गुप्ता ने विद्यार्थियों को मध्य प्रदेश और मध्य प्रदेश की स्थापना से संबंधित कई जानकारियों से अवगत करवाया। विद्यालय के शिक्षक श्री राजेंद्र कुमार सोनी ने भी सुंदर और मनमोहक गीतों की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। अंत में विद्यालय के शिक्षकों ने सभी कक्षाओं का अवलोकन कर विद्यार्थियों को कक्षाओं के सुंदर और आकर्षक सजावट के लिए बधाई दी और सभी को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की बधाई दी। विद्यालय भवन पर सुंदर और रंग बिरंगी लाइटिंग की गई।
एकीकृत शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय कयामपुर में बाल कैबिनेट का गठन
******
बच्चों में नेतृत्व क्षमता का विकास करती है बाल कैबिनेट
******
एकीकृत शाला शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय कयामपुर में शासन के निर्देशानुसार संस्था प्रभारी पंकज कुमार गुप्ता और बाल कैबिनेट प्रभारी श्रीमती साधना सोनी मैडम श्री राजेंद्र जी सोनी और सुरेश जी कछावा के मार्गदर्शन में बच्चों द्वारा बच्चों के लिए बच्चों की संसद बाल कैबिनेट का गठन किया गया जिसमें प्रधानमंत्री कुमारी चाहत कक्षा आठवीं, उप प्रधानमंत्री सचिन कक्षा छठी, शिक्षा मंत्री कुमारी जया आठवीं ,शिक्षा सहमंत्री रघुवीर कक्षा छठी ,जल एवं स्वच्छता मंत्री कुमारी जन्नत कक्षा छठी ,सह मंत्री अरविंद आठवीं, राजेश सातवी, स्वास्थ्य मंत्री कुमारी वर्षा मालवीय स्वास्थ्य सह मंत्री कक्षा आठवीं, कुमारी संजना छठी सांस्कृतिक मंत्री कुमारी भावना सातवी ,सांस्कृतिक सह मंत्री श्याम सुमन छठी, रहनुमा सातवीं पर्यावरण मंत्री कुमारी शिल्पी आठवीं, पर्यावरण सह मंत्री कुमारी भावना आठवीं, ममता छठी ,लक्ष्मी पांचवीं ,बालसभा प्रभारी कुमारी नेहा सातवीं कुमारी नेहा सातवीं निधि छठी लक्ष्मी पांचवी सर्वानुमति से विद्यार्थियों द्वारा चुना गया।
बाल कैबिनेट एक ऐसा मंच है जिसके द्वारा बच्चों में अनुशासन विकसित होता है। साथ ही बच्चे स्वयं के लिए स्वयं द्वारा बाल कैबिनेट का गठन करते हैं ।वर्ष भर शाला की विभिन्न गतिविधियों व्यवस्थाओं के संचालन में सहयोग देते हैं। बाल कैबिनेट बच्चों में नेतृत्व क्षमता का विकास करती है साथ ही बच्चों में अनुशासन का निर्माण बाल कैबिनेट द्वारा होता है ।बच्चे एक दूसरे को परस्पर सहयोग करते हैं। मिलकर काम करते हैं। जिससे टीम भावना का विकास होता है। शाला की अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से बच्चों में जवाबदारी का एहसास कराया जाना बाल कैबिनेट का मुख्य उद्देश्य है। बच्चे शिक्षा के साथ-साथ में अपना सर्वांगीण विकास करने हेतु भी बाल कैबिनेट के माध्यम से नित नए प्रयास करते रहते हैं। इस अवसर पर संस्था प्रधान पंकज कुमार गुप्ता , शिक्षक श्रीमती साधना सोनी, श्री पंकज कुमार पंवार ,श्री राजेंद्र सोनी, श्री संजय कुमार सोनी, श्री सुरेश कछावा उपस्थित रहे।
अंत में सभी विद्यार्थियों ने बालकेबिनेट के सदस्यों को गुलाल लगाकर बधाई दी।
No comments:
Post a Comment
It's all about friendly conversation here at small Review. I'd love to hear your thouths!
Be sure to check back again because I do make every effort to reply to your comments here.
Please follow our link in the right on the top of the page to get notifications of our new posts.