Please Translate

1

GGMS Kayampur : Magic Cards

ऑगमेंटेड रियलिटी का मतलब 
ऑगमेंटेड का मतलब होता हैककसी भी चीज को बढ़ाकर या बेहतर बनाकर दिखाना। ररयललटी होता हैसच्चाई।
इसके अनुसार ऑगमेंटेड ररयललटी का मतलब होता हैककसी भी चीज को बेहतर बनाकर दिखानाजजससे वह बबलकुल वास्तववक लगे।
ऑगमेंटेड रियलिटी क्या है
ऑगमेंटेड ररयललटी वचुिअल ररयललटी का ही िूसरा रूप हैइस तकनीक में आपके आसपास के वातावरण से मेल खाता हुआ एक कंप् यूटर जतनत वातावरण तैयार ककया जा सकता हैं। (सम्बंर्धत: वचुिअल ररयललटी
आसान भाषा में समझे तो आपके आसपास के वातावरण के साथ एक और आभासी िुतनया को जोडकर एक वचुिअल सीन तैयार ककया जाता हैजो िेखने में वास् तववक लगता है।
ये भी वचुिअल ररयललटी के जैसे ही है पर ये आपको आपकी ही िुतनया में ही रख कर आपके नज़र को एडवांस बना िेगा। यातन आप वास्तववक िुतनया और आभासी िुतनया बीच फकि नहीं बता पाएंगे।
ऑगमेंटेड ररयललटी कैसे काम करता हैऑगमेंटेड ररयललटी के काम करने का तरीक तीन चीज़ों पर तनभिर करता है।
मोशन ट्रैककिंग
आप जब अपने फ़ोन का कैमरा चालू करते है तो कमरे के साथ गयरोस्कोप भी चालू रहता है। गयरोस्कोपे एक सेंसर होता है जो अमूमन हर फ़ोन में होता है। ये गयरोस्कोपे आप के फ़ोन की जस्तर्थ िेख कर आपकी पोजीशन और आपका फ़ोन ककतनी डडग्री पर झुका है ये सब जान लेता है। इससे ऑगमेंटेड ररयललटी को मोशन ट्रैककंग में सहयता लमलती है।
िाइट एस्टटमेशन
आपके डडवाइस के सेंसर आस पास की मौजूि लाइट को माप लेता है। इससे वो ऑगमेंटेड ररयललटी के आकारों की परछाई भी बना लेता है। इससे ऑगमेंटेड ररयललटी के ककरिार बबकुल असली जैसे ही लगते हैं।
फ्िैट सिफेस
वातावरण में फ्लैट सरफेस ढूंढ़ने के बाि ही ऑगमेंटेड ररयललटी आपने काम कर पाती है। अगर आप उबड़ खाबड़ जगह में इसका उपयोग करने की कोलशश करेंगे तो आप नाकाम रहेंगे। इसको फ्लैट सरफेस की जरुरत होती है ताकक
वह अपना मॉडल स्थावपत कर पाए और आपके साथ इंटरेक्शन कर पाए।
ऑगमेंटेड रियलिटी का प्रयोग
आज के समय में ऑगमेंटेड ररयललटी के प्रयोग कई क्षेत्रों में हो रहे हैं।
डडजजटल गेंलमग-डडजजटल गेलमंग का ट्रेंड बहुत ही तेजी से प्रचललत हो रहा है। आज कल बच्चों के हाथ में खखलोने कम और गेम कंसोल ज्यािा िेखने को लमलते हैं।
ये ट्रेंड काफी तेजी से बढ़ रहा है और सबको प्रभाववत भी कर रहा है। ऐसे में गेलमंग में टेक्नोलॉजी के साथ गेम का भी ववकास होने लगा है। अब लोग गेम को खेलना नहीं गेम को जीना चाहते है। ऐसे में गेम कंपतनयां भी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर अपने ग्राहकों की मांग पूरा करने में लगी रहती है।
ऐसी ही एक टेक्नोलॉजी है ऑगमेंटेड ररयललटीजजसका गेम कंपतनयां काफी तेज़ी से इस्तेमाल शुरू कर चुकी हैं। Pokemon Goइसका प्रमुख उिहारण है।
लशक्षा–
लशक्षा भी काफी तेज़ी से बिलने वाला क्षेत्र बन चूका है। लशक्षा में टेक्नॉलजी ववषय को सरल बनाने का काम करती है। इससे छात्रों को आसानी होती है। आज कल प्रोजेक्टरस्माटि क्लासेज का िौर है ऐसे में ऑगमेंटेड ररयललटी लशक्षा को और आसान बना िेगी। कई जगह तो इसका इस्तेमाल भी शुरू हो भी हो चूका है। भारत में इसको लशक्षा में इस्तेमालब के ललए अभी थोड़ा समय लगेगा।
सैन्य प्रलशक्षण–
सैन्य प्रररक्षण में भी ऑगमेंटेड ररयललटी का प्रयोग होना शुरू हो गया है। युद्ध के अभ्यास में इसका उपयोग ककया जाता है। सेना को एक वचुिअल युद्ध का मैिान दिखा कर वहां की हर एक चीज़ से वाककफ करा दिया जाता है। ऐसे में ये सेना के प्लातनंग का अहम भाग बन चूका है।
इिंजीननयरििंग डडजाइन–
इंजीतनयररंग डडजाइन में ऑगमेंटेड ररयललटी का प्रयोग मॉडल के रूप में ककया जाता है। िरअसल इससे पहले से ही पता चल जाता है की प्रोजेक्ट बनने के बाि कैसा दिखेगा। कोई भी सोसाइटी या कालोनी बासनी होऑगमेंटेड ररयललटी की मिि से हर एक चीज़ की प्लातनंग की जा सकती है।
इससे पूवािनुमान लगाया जा सकता है की सोसाइटी या प्रोजेक्ट बनने के बाि कैसा दिखेगा।
शॉप िंग–
शॉवपंग के ललए ऑगमेंटेड ररयललटी का उपयोग बेहि नया है। इसका उपयोग प्रोडक्ट को अच्छी तरह समझाने के ललए ककया जाता है। आज कल लोग कोई प्रोडक्ट को बबना परखे नहीं खरीिते। शॉवपंग कंपतनयों ने इसका उपचार ऑगमेंटेड ररयललटी की सहयता से तनकला। प्रोडक्ट को इससे अच्छी तरह िशिया और उसके उपयोग बताये जा सकते है।
र्चककत् सा– र्चकत्सा में इसका उपयोग नए डॉक्टसि के पररक्षण के ललए ककया जाता है। इससे मेडडकल के छात्रों को इलाज की ववर्धयां और तरीके समझाये जाते हैं। इससे बबना ककसे मुिाि शरीर का इस्तेमाल ककये बबना ही उपचार के तरीकों से छात्रों को पररर्चत कराया जाता है।
ऑगमेंटेड रियलिटी का घि में इटतेमाि

इसकी कई सारी एप् लीकेशन प् ले स् टोर पर उपल ध है अगर आप प् लेस् टोर पर ऑगमेंटेड ररयललटी सचि करें तो आपको ढेर सारी एप् लीकेशन लमल जायेंगी। आप इन्हे अपने एंराइाइड फ़ोन से इस्तेमाल कर सकते हैं।
मैजिक कार्ड्स द्वारा विद्यालय में आये जंगली जानवर , गणित और अंग्रेजी की अवधारणायें सीखी 
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय , कयामपुर की कक्षाओं में मैजिक कार्ड्स के क्यू आर कोड द्वारा जंगली जानवरों , पालतू जानवरों, समुद्री जीवों , पक्षियों , गणित विषय और अंग्रेजी विषय को सीखने की एक जादुई विधि से पढाई की। जंगली  पालतू जानवरों घोड़ा , जिराफ , शेर , सफ़ेद भालू , हिरण , गैंडा , तितली , विभिन्न मछलियां , मगर आदि जानवरों को छात्राओं ने करतब करते हुए देखा।  जानवरों के आकार , प्रकार रहन - सहन रंग आदि के बारे में वास्तविक प्रतिचित्रण द्वारा समझा , देखा और उनके साथ फोटोग्राफी का आनन्द भी लिया।जब मोबाइल द्वारा मैजिक कार्ड्स पर बने क्यू आर कोड  स्कैन किया जाता है तो त्रिविमीय वास्तविक प्रतिरूपण चित्र मैजिक कार्ड्स पर  है   गणित विषय के घन , घनाभ , बेलन , शंकु , गोला आदि के वास्तविक प्रतिरूप को देखकर उनके बारे में जानकारी प्राप्त की, पढाई का आनंद लिया और उनके साथ फोटो भी खिचवाये। इसी प्रकार अंग्रेजी विषय की वर्णमाला की भी मैजिक कार्ड्स द्वारा   पढाई की।जब क्यू आर कोड को  स्कैन किया जाता है तो वर्णमाला के सम्बन्धित अक्षर का वास्तविक प्रतिरूप और उच्चारण भी सुनाई देता है। जैसे - 'ए' फार एप्पल और एप्पल का त्रिविमीय चित्र भी दिखाई देता है आदि। इस विधि द्वारा सभी विषयों हिंदी , अंग्रेजी , संस्कृत , गणित , विज्ञान , सामाजिक विज्ञान आदि  को बहुत ही रोचक और प्रभावी ढंग से पढ़ाया जा सकता है।कई मैजिक कार्ड्स शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय , कयामपुर के माध्यमिक शिक्षक पंकज कुमार गुप्ता ने स्वयं भी तैयार किये है। और अधिक जानकारी के लिए विद्यालय की लिंक जीजीएमएस कयामपुर को गूगल में सर्च कर प्राप्त किया जा सकता है। 





















   

No comments:

Post a Comment

It's all about friendly conversation here at small Review. I'd love to hear your thouths!
Be sure to check back again because I do make every effort to reply to your comments here.
Please follow our link in the right on the top of the page to get notifications of our new posts.