Please Translate

1

About Us

शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय (एकीकृत शाला ) , कयामपुर जिला मुख्यालय मंदसौर  से 35 किलोमीटर पूर्व दिशा में तथा तहसील मुख्यालय सीतामऊ  से 15 किलोमीटर उत्तर दिशा में मुख्य सड़क मार्ग पर गाँव से दक्षिण दिशा में सीतामऊ रोड़ पर  स्थित है।

  
इस विद्यालय में सामान्य परिवार की 130 छात्राएं कक्षा ६, ७ व  ८ वीं में  पढ़ती है। कयामपुर के अतिरिक्त पड़ौसी गाँव रुपनी और रिस्थल की छात्राएं भी इस विद्यालय में पढ़ने के लिये आती है। यहाँ एक बालिका छात्रावास भी है जिसमें  अजा , अजजा , पिछड़ा और गरीबी रेखा से नीचे की लगभग 50 बालिकाएं दूर दराज के गांवों से यहाँ आकर इसमें रहकर पढ़ती है।
विद्यालय में छात्राओं का अनुशासन अच्छा है उनमें पढ़ने की जिज्ञासा है। प्रतिदिन निर्धारित स्कूल ड्रेस में ही विद्यालय आती है। सोमवार , मंगलवार , गुरुवार और शुक्रवार को एक रंग की ड्रेस तथा बुधवार और शनिवार को दूसरे रंग की ड्रेस पहन कर आती है।  औसतन लगभग ८०% उपस्तिथि हमेशा रहती है। कक्षा 1  से कक्षा 5  के शासकीय बालक प्राथमिक विद्यालय , कयामपुर में १५ छात्र विद्याध्ययन करते हैं।
इस विद्यालय में एक प्रधानाध्यापक और चार विषय शिक्षक  तथा दो प्राथमिक शिक्षक विद्याध्ययन कराते हैं। जिनका संक्षिप्त परिचय निम्न है -
(1) ,,  पंकज कुमार गुप्ता , माध्यमिक शिक्षक (संस्था प्रधान)
(2) ,, पंकज कुमार पँवार , माध्यमिक शिक्षक
(3) ,,  राजेन्द्र  सोनी , माध्यमिक शिक्षक
(4) श्रीमती साधना सोनी , माध्यमिक शिक्षक
(5) श्री संजय सोनी , प्राथमिक शिक्षक
(6) ,, सुरेश कछावा , प्राथमिक शिक्षक

Please read more -------------

(1) Schools in Kayampur, Mandsaur district of Madhya Pradesh ------ ---- --------read more

(2)Kayampur Population, Caste, Working Data Mandsaur, Madhya Pradesh - Census 2011 ------------ read more

2 comments:

It's all about friendly conversation here at small Review. I'd love to hear your thouths!
Be sure to check back again because I do make every effort to reply to your comments here.
Please follow our link in the right on the top of the page to get notifications of our new posts.