Please Translate

1

QR codes

कक्षा १ ली से कक्षा १० वीं  तक अध्यापन कराने वाले सभी शिक्षक ,
अभिभावक  और अध्ययन  करने वाले विद्यार्थी  सम्बंधित कक्षा के 
 गणित विषय और  विज्ञान विषय को क्लिक करने पर उस विषय का
पूरा पाठ्यक्रम ओपन हो जाएगा | अब  प्रत्येक   इच्छित अध्याय के
सामने लिखे  " डाउनलोड pdf " को क्लिक कर उस अध्याय  को
पीडीऍफ़ रूप में डाउनलोड कर सकते हैं तथा अध्याय विशेष की
अवधारणा को सम्मुख लिखे  " QR कोड डाउनलोड " पर क्लिक करके
उस अवधारणा के QR  कोड डाउनलोड कर सकते हैं।  इन  QR  कोड
को  किसी भी  QR  कोड स्कैनर  या payTM QRकोड स्कैनर  से स्कैन 
करने पर सम्बंधित अवधारणा को आसानी से समझा जा सकता है।

कक्षाविषय १विषय २
Class 1गणित______
Class 2गणित______
Class 3गणितपर्यावरण
Class 4गणितपर्यावरण
Class 5गणितपर्यावरण
Class 6गणितविज्ञान
Class 7गणितविज्ञान
Class 8गणितविज्ञान
Class 9गणितविज्ञान
Class 10गणितविज्ञान

  
 

      









जोड़ चैम्पियन

एकीकृत शाला शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय , कयामपुर की कक्षा ६ टी , ७ वीं और ८ वीं की छात्राओं की सूची जो  ५ अंक या उससे अधिक की जोड़ कर सकती है। 

जोड़ चैम्पियन की सूची देखने के लिए इस लाइन पर क्लिक करें ----- 

शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय , कयामपुर


मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय श्री ऋषव  जी गुप्ता ने किया श्री श्रीनिवास रामानुजन गणित कक्ष का उद्घाटन
मां सरस्वती जी के प्रकटोत्सव बसंत पंचमी के दिन एकीकृत  शाला शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय , कयामपुर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय श्री ऋषव  जी गुप्ता ने मां सरस्वती जी का पूजन कर  किया श्री श्रीनिवास रामानुजन गणित कक्ष का उद्घाटन। इससे पूर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय श्री ऋषव  जी गुप्ता के विद्यालय में आगमन पर छात्राओं ने तिलक लगाकर और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। विद्यालय के गणित शिक्षक पंकज कुमार गुप्ता के स्वयं के द्वारा बनाये गए लगभग १०० से अधिक  गणित वर्किंग मॉडलों और फ्लोर गेम्स  को दो बड़े बड़े हॉल में प्रदर्शित किया गया। श्री श्रीनिवास रामानुजन गणित कक्ष में प्राथमिक और माध्यमिक कक्षाओं के गणित विषय के वर्किंग मॉडलों को उपस्थित अतिथि देखकर  आश्चर्यचकित रह गये मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय ने विद्यालय परिवार को भविष्य के लिए बहुत बहुत शुभकामनाये दी और लिखा कि शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय, कयामपुर  में जो कार्य हुआ है वह अनुकरणीय है और मॉडल के रूप में प्रसारित होने योग्य है। आपने विद्यालय के सभी कक्षाओं के सुसज्जित और ज्ञानवर्धक  कक्षों का अवलोकन भी किया।विद्यालय की इंटरनेट पर पब्लिश लिंक व प्ले स्टोर पर उपलब्ध एंड्राइड एप्प जीजीएमएस कयामपुर की जानकारी भी दी गयी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय ने विद्यालय के गणित शिक्षक पंकज कुमार गुप्ता का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।  विद्यालय की गतिविधियों में सहयोग करने वाले सज्जनों और समाजसेवियों का उपस्थित अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया. कक्ष में निम्न वर्किंग मॉडल रखे गए - सम संख्या विषम संख्या पट्टी , संख्या रेखा तीर कप , कौन है छोटा कौन है बड़ा , सम विषम जोड़ना घटाना चक्री , जोड़ने की मशीन , घटाव मशीन , संख्याओं की तुलना चक्री , भिन्न चक्री , भाग क्रिया कप , दो अंको की संख्या चक्री , म. स. ल. स. कप , कोण तीर चक्री , जोड़ घटाव चक्री , अँग्रेजी अंक रोमन अंक चक्र , घड़ी भाग कोण , संगत कोण एकान्तर अन्तः कोण डंडियां , शीर्षाभिमुख कोण चक्री , रेखीय युग्म चक्री , पहाड़ा चक्री , भिन्न स्ट्रीप , बहिष्कोण प्रमेय , चतुर्भुज के चारों कोणों का योग , त्रिभुज के तीनों कोणों का योग , पाइथोगोरस प्रमेय, अनुपात समानुपात पट्टी , जियो बोर्ड , मल्टीप्लिकेशन कैलकुलेटर , त्रिभुज के प्रकार , चतुर्भुज के प्रकार , गणितीय संक्रिया कार्ड , वर्ग चक्री , वर्गमूल चक्री, घन चक्री , घनमूल चक्री , बीजगणितीय सर्वसमिकाएँ , आयत चित्र , द्विआयत चित्र , वृत्त आलेख , रेखा गुणा अंक दो अंक तीन अंक , कोण के प्रकार चक्री , वृत्त जियो बोर्ड , साधारण ब्याज चक्रवृद्धि ब्याज , दूरी मात्रक स्केल , मौखिक जोड़ना घटाना , नेपोरियन स्केल अंक टॉफी आदि के वर्किंग मॉडलों की जानकारी छात्र छात्राओं द्वारा  अतिथियों को दी गयी। विद्यालय को सहयोग कर्ता  - श्री बाबूलाल जी गुप्ता(एडवोकेट ), डॉ. ज्ञानचंद जी जैन ,  श्री जीतेन्द्र बलराम जी रत्नावत , श्री राजेश जी शर्मा , श्री लालचंद विश्वकर्मा , सीतामऊ बीएसी श्री राकेश आचार्य , श्री पुरुषोत्तम मांदलिया , श्री मनोज  पोरवाल, श्री   मंडलोई जी  , यूको बैंक सहायक मैनेजर श्रीमती नेहा सोनी , श्री सत्यनारायण मंडवारिया , श्री हेमंत भावसार, श्री नितेश भावसार , श्री बालाराम  प्रजापत ,श्री सलमान पठान ,श्री गोपाल जी सेठिया पालक मेडिकल , श्री मनीष मांदलिया , श्री मुकेश सेठिया , श्री राजेश सेठिया , श्री राधेश्याम बामनिया , श्री कैलाश घाटिया , सुश्री आशा दानगढ़ , श्री अमन आकाश सोनी , श्री राज मांदलिया, एस.के. फ्लेक्स मंदसौर , मंदसौर के दो स्टेशनरी व्यापारी बंधु , सीतामऊ के दो विश्वकर्मा बंधु । गणित कक्ष के अवलोकन के समय श्री रामेश्वर जी डांगी , श्री दिनेश जी शुक्ला , संकुल प्राचार्य श्री कैलाश नारायण राठौर , गांव के गणमान्य नागरिक विद्यालय स्टाफ आदि उपस्थित थे।  अंत में संस्था के प्रधानाध्यापक श्री बाबूलाल भिरमा ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष सहयोग करने वाले सहयोग कर्ताओ तथा उपस्थित अतिथियों का आभार माना।







विद्यालय को फ्लोर गेम मिले उपहार में

शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय कयामपुर की छात्राओं को खेल खेल में गणित सीखने के लिए कयामपुर  के समाजसेवी डॉ. ज्ञानचंद जी जैन (डॉ. पप्पु दा  जैन ) की और से गणित विषय के फ्लोर गेम उपहार में दिए गए।  जिनसे छात्रायें दूरी के मात्रकों को एक मात्रक से दुसरे मात्रक में बदलना , गणित के चिन्ह , घड़ी के गेम , स्थानीय मान और विस्तारित रूप , वृत्त की अवधारणायें , संख्या रेखा से जोड़ घटाव , भिन्न , कोण के प्रकार , चांदा, ज्यामितीय रचनायें , ग्राफ, नंबर गेम से जोड़,  घटाव, गुणा , भाग आदि को  अलग अलग गेम की सहायता से सभी अवधारणाओं को खेल खेल में आसानी से समझ सकेगी। इन फ्लोर गेम का अवलोकन जिला पंचायत मुख्या कार्यपालन अधिकारी महोदय श्री ऋषभ जी गुप्ता द्वारा किया गया।  गणित शिक्षक पंकज कुमार गुप्ता ने एक फ्लोर गेम से गणित का खेल मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय को खेल कर दिखाया।  मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय द्वारा उपहारदाता समाजसेवी डॉ. ज्ञानचंद जी जैन (डॉ. पप्पु दा  जैन ) के बारे में जानकारी भी ली।  विद्यालय परिवार समाजसेवी डॉ. ज्ञानचंद जी जैन (डॉ. पप्पु दा  जैन ) बहुत बहुत आभार व्यक्त करता है।

वाटर डिस्पेंसर का उद्घटान मुख्या कार्यपालन अधिकारी महोदय ने किया

शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय , कयामपुर की छात्राओं को पीने के पानी के लिये श्री बाबूलाल जी गुप्ता (एडवोकेट ) , श्री अभिषेक गुप्ता  राम मार्केटिंग मंदसौर की और से उनकी बहन और बहनोई जी  स्व. शांतिबाई - प्रभुलाल जी सेठिया (खेजडिया वाले) की स्मृति में वाटर डिस्पेंसर दिया गया।जिसका उद्घाटन जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ऋषभ जी गुप्ता द्वारा किया गया। इस समय श्री रामेश्वर जी डांगी , श्री दिनेश जी शुक्ला , संकुल प्राचार्य श्री कैलाश नारायण राठौर , प्रधानाध्यापक श्री बाबुलालजी भिरमा विद्यालय स्टाफ आदि उपस्थित थे। छात्र छात्रायें  विद्यालय में वाटर डिस्पेंसर पाकर बहुत खुश हुए और उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा।  जिससे छात्र छात्राओं को मौसम के अनुसार गर्म , ठंडा और नार्मल शुध्द पानी पिने को मिलेगा।  विद्यालय परिवार उनका बहुत बहुत आभार व्यक्त करता है।

आज मेरे पापाजी श्री रामनिवास जी गुप्ता की पुण्यतिथि है। 30-01-2016 को वे हमें अचानक छोड़कर चले गए। शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय ,  कयामपुर से वे शिक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए थे। शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय, कयामपुर में श्री श्रीनिवास रामानुजन गणित कक्ष , जिसमें पापाजी के नाम का भी आभास होता है में मेरे द्वारा बनाए गए वर्किंग गणित मॉडल उनके आशीर्वाद और प्रेरणा से ही बने है । वे मेरे आदर्श गुरु भी रहे हैं। आज इन वर्किंग मॉडल के रूप में उनको हम सब की और से हार्दिक श्रद्धांजलि।
🙏🙏💐🙏🙏
😢😢😢😢😢
🏵गणित रंगोली से सीखी गणित अवधारणाएं 🏵
आज एकीकृत शाला शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय , कयामपुर में बालसभा के साथ रंगोली प्रतियोगिता में गणित रंगोली बनाई गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहा सोनी सहायक मेनेजर यूको बैंक कयामपुर , मुख्य अतिथि समाज सेवी श्री पुरुषोत्तम जी मांदलिया , विशेष अतिथि श्री हकीम जी कुरेशी सेवानिवृत्ति प्रधानाध्यापक की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। संस्था प्रधान श्री बाबूलाल जी भीरमा ने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता में गणित रंगोली के अंतर्गत छात्राओं ने ज्यामितीय रचनाओं - सरल रेखा , किरण ,रेखाखण्ड , त्रिभुज ----------
https://ggmskayampur.blogspot.com/p/blog-page.html

गुणा चैम्पियन

पहाड़ा

पोर्टफोलियो फाइल

About Us

विद्यालय गतिविधियाँ

गणित TLM

गणित शिक्षण

उपलब्ध संसाधन

GGMS Kayampur : आवश्यकतायें

Contact Us