Please Translate

1

स्मार्ट खिलौना बैंक

 स्मार्ट खिलौना बैंक 

अंत्योदय फाउंडेशन मुंबई ने स्मार्ट खिलौना बैंक की स्थापना की और पुस्तकालय के लिए उपयोगी पुस्तकें भेंट की

एकीकृत शाला शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय, कयामपुर में अंत्योदय फाउंडेशन मुंबई, श्री राम पार्थसारथी, आई आई टी दिल्ली के सहयोग से विद्यालय में होने वाली नवाचारी गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए स्मार्ट खिलौना बैंक की स्थापना की गई। ये सभी खिलौने शैक्षणिक अवधारणाओं को समझाने में बहुत उपयोगी है अर्थात् यह एक शैक्षणिक खिलौना बैंक है। इन स्मार्ट शैक्षणिक खिलौनों में A1 प्ले ब्लॉक्स, 5 इन 1 फन बॉक्स, लेटर वर्ड पिक्चर, माय फर्स्ट प्ले पैक, सेंटेंस बिल्डर, पार्ट्स ऑफ बॉडी, कलर इट, वाइल्ड एनिमल जिग्सा पजल, इंडिया मैप पजल, मैच एंड लर्न  अपोजिट, मैथ बिल्डर, मिसिंग लेटर गेम, इंटेली किड्स गेम, सिम्पल सम्स, फैशन लूम, अपोजिट, रीमिंग वर्ड्स, एनिमल बेबीज, शेप्स एंड कलर्स, मैथ पजल, फंस कूल, जंबो कलरिंग बुक, मास्क, टेनिस बॉल, कंज्यूमर प्रोडक्ट्स गेम, फ्रूट्स टॉयज, कलर सामान, एन एम एम एस बुक्स, जवाहर नवोदय परीक्षा तैयारी बुक्स, बॉल, वॉटर बॉटल, किड्स बॉस्केट बॉल आदि है। विद्यार्थी इन खिलौनों को देखकर बहुत आश्चर्यचकित और प्रसन्न हुए। होनहार विद्यार्थियों कुु. नेहा लक्षकार , कु. चाहत गेहलोत और सचिन माली को वॉटर बॉटल दी गई। अब इस विद्यालय के विद्यार्थी इन स्मार्ट शैक्षणिक गेम से खेल - खेल में अपनी पढ़ाई कर पाएंगे। अंत्योदय फाउंडेशन मुंबई की यह सोच है कि स्थानीय जनसामान्य , गणमान्य नागरिक इस स्मार्ट खिलौना बैंक में थोड़ा - थोड़ा सहयोग कर इसमें और आवश्यक संसाधन जुटाने में मदद करें , जिससे इस गांव के विद्यार्थी खेल खेल में अपनी पढ़ाई मनोरंजक तरीके से पूर्ण कर सकें।

No comments:

Post a Comment

It's all about friendly conversation here at small Review. I'd love to hear your thouths!
Be sure to check back again because I do make every effort to reply to your comments here.
Please follow our link in the right on the top of the page to get notifications of our new posts.