Please Translate

1

GGMS Kayampur : सहयोगकर्ता


सहयोगकर्ता -
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय , कयामपुर में निम्न सहयोगकर्ताओं (दानदाताओं) ने सहयोग प्रदान किया -
१- गणित के TLM का निर्माण  में उपयोग में आने वाले कार्ड शीट के लिए बड़े - बड़े कार्टून की पर्याप्त व्यवस्था जितेन्द्र मेडिकल स्टोर कयामपुर के संचालक श्री जितेन्द्र जी रत्नावत की और से की गयी है और भविष्य में बनने वाले समस्त TLM के लिए भी बड़े - बड़े कार्टून की पर्याप्त व्यवस्था कर दी गयी है। 
२- शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय कयामपुर में गणित लेब विकसित करने के लिए छात्राओं और विद्यालय शिक्षकों तथा विद्यालय में उपलब्ध गणित TLM , हस्तकला माॅडल , प्रोजेक्ट कार्य आदि को कक्षाओं की दिवालो पर लगाने के लिए सभी कक्षाओं में ड्रील मशीन से समान ऊंचाई और समान दूरी पर प्रत्येक दिवाल पर दो-दो पंक्तियाँ में छिद्र कर कीलें निःशुल्क लगाई गई।
विद्यालय परिवार श्री राजेश जी शर्मा का बहुत- बहुत आभारी है।
३- शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय कयामपुर
में लगेंगे विभिन्न विषयों के  लगभग 90 शैक्षणिक Flex 
जिन्हें  विद्यालय परिवार ने ही डिजाइन किया और प्रिंट करवाया है।
  • श्री बाबुलाल जी भीरमा  १००० 
  • श्रीमती साधना सोनी  २१०० 
  • श्री पंकज कुमार पँवार  १००० 
  • पंकज कुमार गुप्ता ११०० 
  • राजेंद्र कुमार सोनी  1000  
४- सीतामऊ  के दो विश्वकर्मा बंधुओं ने विद्यालय की कक्षाओं में फ्लेक्स लगाने के लिए बहुत ही कम कीमत मे लकड़ी की रीपें एक ही लम्बाई की काटकर उपलब्ध करवाई। 
५- कयामपुर के श्री लालचंद विश्वकर्मा ने बहुत ही कम शुल्क में विद्यालय की सभी कक्षाओं  दीवालों पर समान ऊंचाई पर लकड़ी की रीप  से ९४ फ्लेक्स लगाये।
6- सीतामऊ बीएसी महोदय  श्री राकेश जी आचार्य द्वारा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाए गए अच्छी क़्वालिटी के कलर से गणित विषय के फ्लोर गेम्स बनवाये गए।
७- कयामपुर के समाजसेवी श्री पुरुषोत्तम जी मांदलिया  और उनके मित्रो द्वारा  विद्यालय की सभी कक्षाओं में छत पंखे लगवाए जाएंगे। 
८- यूको बैंक , कयामपुर द्वारा जनवरी के प्रथम सप्ताह में विद्यालय की आवश्यकतानुसार सामग्री भेंट की जाएगी। 
९- श्री एस. एन. मंडवारिया जी के विशेष प्रयास और आशा गुप्ता के सहयोग से शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय , Kayampur की छात्राओं को गणित कीट दिखाने के लिए हाई स्कूल गुजरदा के प्राचार्य महोदय द्वारा दिया गया। विद्यालय परिवार उनका बहुत बहुत आभारी है।
गणित कीट में चतुर्भुज के प्रकार, त्रिभुज के प्रकार, पायोथोगोरस प्रमेय, त्रिभुज में बनने वाले कोण, चतुर्भुज के कोण, समांतर रेखाओं के कोण, बहिष्कोन प्रमेय, बेलन , शंकु, घन, घनाभ, अर्द्धगोला, त्रिकोणमिति,जियोबॉर्ड, वृत्त, भिन्न, सर्वसमिका, आदि को समझाने के गणित सामग्री है। 
१०- मंदसौर के एक प्रतिष्ठित स्टेशनरी व्यापारी महोदय द्वारा निः शुल्क गुप्त सहयोग शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय , KAYAMPUR की छात्राओं के पढ़ने के लिए कहानी , एटलस आदि की लगभग 37 पुस्तकें तथा गणित के कई माडल, फर्स्ट एड बॉक्स  उपलब्ध करवाए गए। विद्यालय परिवार उनका बहुत आभारी है।


११- कयामपुर के श्री गोपाल जी विश्वकर्मा द्वारा बहुत ही काम शुल्क में छात्राओं को गणित पढ़ाने के लिए दो अलग - अलग प्रकार के जिओ बोर्ड बनाये गए। 
१२- सावन म्यूजिकल ग्रुप , KAYAMPUR के प्रसिद्ध सिंगर श्री हेमन्त जी भावसार शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय, KAYAMPUR की छात्राओं को १५ अगस्त स्वतंत्रता दिवस और  26 जनवरी गणतंत्र दिवस के लिए निः शुल्क राष्ट्रीय गीत का गायन सिखाएंगे ।
२१.   मंदसौर के एक प्रतिष्ठित स्टेशनरी व्यापारी महोदय द्वारा निः शुल्क गुप्त सहयोग शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय , KAYAMPUR की छात्राओं के पढ़ने के लिए लगभग १५० पहाड़ा पुस्तक , बेसिक English की कुछ पुस्तकें और एकांकी की पुस्तक निः शुल्क प्रदाय की गई तथा और उनके द्वारा आगे भी सहयोग की बात कही गई। विद्यालय परिवार उनका बहुत बहुत आभारी है।


२२- श्री महेंद्र कामरिया द्वारा मंदसौर के विद्यालय से सम्बंधित समस्त कार्य मोबाइल लगाने पर सहर्ष किये गए. 
२३ - श्री नितेश भावसार द्वारा गणित मॉडल बनाने के लिए विशेष आकार के डिस्पोजल मंदसौर से लाकर निः शुल्क उपलब्ध करवाए गए. 
२४ - S K flex मंदसौर द्वारा बहुत ही कम शुल्क लेकर विद्यालय के लिए बनाये गए फ्लेक्स बहुत ही अच्छे और सूंदर कलर में छापे गए. 
२५-श्री कैलाश जी घाटिया , सीतामऊ द्वारा विद्यालय के सीतामऊ सम्बंधित कार्य सहर्ष किये गए। 
२६ - श्री मुकेश जी सेठिया, श्री राजेश जी सेठिया, श्री मनीष जी मांदलिया , श्री अमन आकाश सोनी द्वारा गणित मॉडल बनाने के लिए कार्टून निःशुल्क उपलब्ध करवाए गए। 
२७  -श्री राज मांदलिया  द्वारा गणित मॉडल बनाने के लिए निःशुल्क सामग्री उपलब्ध करवाई गयी। 
२८ - डॉ. ज्ञानचंद जी जैन , कयामपुर ने गणित विषय की विभिन्न अवधारणाओं के १३ फ्लोर गेम उपलब्ध करवाए गए।

२९ - पलक मेडिकल , कयामपुर के श्री गोपाल जी सेठिया द्वारा फर्स्ट ऐड  बॉक्स निःशुल्क उपलब्ध करवाया गया।

३० - श्री राधेश्याम जी बामनिया , प्राचार्य हाई स्कूल बिशनिया द्वारा विद्यालय में गणित मॉडल प्रदर्शनी लगाने के लिए फर्नीचर उपलब्ध करवाए गए. 
३१ - श्री बाबूलाल जी गुप्ता (एडवोकेट), श्री अभिषेक गुप्ता श्रीराम मार्केटिंग मंदसौर द्वारा छात्राओं के पानी पीने के लिए वॉटर डिस्पेंसर दिया गया , जिससे ठण्डा , गरम और नॉर्मल तीनों तरह का पानी छात्राओं को पीने के लिए मिलने लगा।

  
३२ -कयामपुर के हंसमुख, मिलनसार  इलेक्ट्रिकल युवा व्यावसायी श्री पंकज जी मोदी पिता श्री रामेश्वर जी मोदी की और से पांच कमरों में प्रत्येक में एक एक सी एफ एल और एक एक ट्यूब लाइट लगवाई गई । पंखे, सी एफ एल और ट्यूबलाइट अपनी कक्षाओं में देखकर छात्राएं बहुत प्रसन्न हो गई।


३३ - कयामपुर के हंसमुख , मिलनसार युवा व्यवसायी श्री शेखर  जी सेठिया पिता श्री  कृष्णवल्लभ जी सेठिया की और से सुंदर , आकर्षक और आधुनिक डिजाइन में बना स्पीच स्टैण्ड उपहार में दिया गया। जिसका उपयोग विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों , राष्ट्रीय त्यौहार, बालसभा, कक्षा शिक्षण आदि में किया जा सकेगा। यह स्टैण्ड बहुत ही हल्का और आकर्षक होने के साथ साथ स्पेशल तकनीक से भी बना है।

३४ - वृहत्ताकर सहकारी साख संस्था मर्या. कयामपुर (सोसायटी , kayampur) के प्रबंधक महोदय श्री मदनलाल जी कामरिया और उनके स्टाफ द्वारा शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय , कयामपुर की चार कक्षाओं में उच्च स्तर के स्पीकर लगवाए गए जिन्हें कॉर्डलेस माइक की सहायता से संचालित करने की सुविधा दी गयी। आहूजा कॉर्डलेस माइक और कालर पर लगने वाले माइक  द्वारा सभी कक्षाओं में एक साथ सूचना, आदेश और संदेश पहुंचाया जा सकेगा। प्रत्येक कक्षा में प्रार्थना सभा का आयोजन किया जा सकेगा। प्रत्येक कक्षा में अनुशासन रह सकेगा। प्रत्येक कक्षा में रोमांचक तरीके से शैक्षणिक कार्य किया जा सकेगा। आवश्यकतानुसार स्पीकर का उपयोग जिन कक्षाओं में करना हो उन्ही में किया जा सकेगा बाकि कक्षाओं के स्पीकर को बंद करने की सुविधा भी दी गई है। इस कार्य में श्री बालाराम जी राठौर का सहयोग भी सराहनीय रहा। वृहत्ताकार सहकारी  साख संस्था , कयामपुर का स्टाफ ऐसे सामाजिक और धार्मिक कार्यों में बढ़चढ़ कर सहयोग करता रहता है।

३५ -शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय , एेरा के प्राचार्य महोदय श्री जितेन्द्र जी भिरमा द्वारा कन्या माध्यमिक विद्यालय, कयामपुर को 11 ग्यारह प्लास्टिक के उच्च क्वालिटी के बड़ी साईज के गमले उपहार में दिए गए। इन गमलों में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाकर विद्यालय के सभी बरामदों में रखने पर पर्यावरण शुद्ध हो सकेगा और विद्यालय की सुंदरता में भी चार चांद लग जाएंगे। विद्यालय में बाउंड्री वॉल नहीं होने से तथा इन गमलों का वजन कम होने से प्रतिदिन इन गमलों को कमरों के अंदर रखा जा सकेगा।

36-  श्री बालाराम जी प्रजापत पिता श्री नानूराम जी  प्रजापत (पटवारी साहब) - साधना प्रिंटर्स , चौपाटी कयामपुर ने विद्यालय की रोमांचकारी शैक्षणिक गतिविधियों, विद्यालय में छात्र छात्राओं के शैक्षणिक , शारीरिक और मानसिक विकास की समस्त सुविधाओं के प्रचार प्रसार के लिए रंगीन पैंपलेट की 1000 से अधिक प्रतियां निःशुल्क मुद्रण की।यह पैंपलेट पूरी तरह से हाइटेक और स्पेशल तकनीक से बना है। इस पैंपलेट में कई QR code दिए गए हैं। जिनको QR scanner से scan करने पर प्रत्येक मल्टीमीडिया मोबाइल में ऑनलाइन विद्यालय की संबंधित गतिविधि दिखाई देगी। 
37- मंदसौर के एक प्रतिष्ठित स्टेशनरी व्यापारी महोदय द्वारा शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय कयामपुर की छात्राओं को गणित पढ़ाने के लिए ठोस आकृतियों के मॉडल के दो दो सेट उपहार में दिए और आगे भी सहयोग करने का आश्वासन दिया तथा विद्यालय में आने की इच्छा भी व्यक्त की। जिनमें घन, घनाभ, बेलन , शंकु और गोला प्रत्येक के दो दो सेट है।




38-*स्पेशल हाथ धुलाई किट भेंट*
स्व. श्री सत्यनारायण जी - नाथूलाल जी सेठिया की स्मृति में *श्री जी बिल्डिंग मटेरियल (वंडर सीमेंट)*, रुपनी चौराहा के संचालक *श्री अंकुश पिता श्री रामगोपाल जी सेठिया* की और से शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय, कयामपुर को स्पेशल हाथ धुलाई किट सप्रेम भेंट किया गया। यह हाथ धुलाई किट स्पेशल तकनीक से बनाया गया सुंदर और आकर्षक है। जिसमें चार बेसिन लगाए गए हैं और बीच में 50 लीटर की पानी की एक टंकी लगाई गई है। साबुन और नेपकिन रखने के लिए दो - दो स्टैंड है। चारों बेसिन का संबंध एक पाईप से है जिसे उपयोग में लेते समय उसमें से निकलने वाले जल का उपयोग पेड़ पोधों के लिए भी किया जा सकेगा। यह हाथ धुलाई किट हल्का होने से इसे उठाकर कहीं भी रखा जा सकता है। यह किट वर्तमान में पूरी दुनिया में फैली खतरनाक *कोरोना बीमारी* से विद्यार्थियों को सुरक्षित रखने में बहुत ही सहायक सिद्ध होगा। यह छात्र छात्राओं को बार बार हाथ धोने के लिए प्रेरित करेगा और विद्यालय परिसर में *पर्यावरण संरक्षण* में भी मिल का पत्थर साबित होगा। यह भारत शासन के *स्वच्छ भारत अभियान* के विद्यालय में सफल क्रियान्वयन में भी बहुत उपयोगी सिद्ध होगा। इसके द्वारा जल का दुरुपयोग बिल्कुल भी नहीं होगा, जिससे यह *जल सरंक्षण* में भी बहुत उपयोगी होगा। विद्यालय के संस्था प्रधान श्री बाबूलाल जी भिरमा और विद्यालय परिवार श्री सेठिया जी का बहुत-बहुत आभारी है।



39- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय , कयामपुर के प्राचार्य महोदय द्वारा श्री श्रीनिवास रामानुजन गणित कक्ष में गणित के मॉडल रखने के लिए पर्याप्त फर्नीचर उपलब्ध करवाए गए। 
40- जनपद सदस्य प्रतिनिधि व् पूर्व सरपंच श्री जगदीश जी परमार ने उनके कच्चे मकान के गिरने पर विद्यालय में खेल मैदान के भराव के लिए सभी वेस्ट मटेरियल निःशुल्क विद्यालय मैदान में डलवाया। उनकी सुन्दर सोच है कि मेरे गांव के बच्चे उनके मकान की मिटटी में खेलेंगे। 
४१- ग्राम पंचायत कयामपुर द्वारा विद्यालय में मेन लाइन से नल कनेक्शन दिया गया, जिससे विद्यालय में पीने के पानी की समस्या नहीं रहेगी।  छात्र छात्राएं स्वच्छ पेयजल का उपयोग कर पायेंगे। 
४२- ग्राम पंचायत कयामपुर द्वारा विद्यालय में खेल मैदान भराव , बगीचा और जन सहयोग से चैनल फैंसिंग के कार्य का भूमि पूजन किया गया।



43- शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय, कयामपुर में पूर्व अतिथि शिक्षकों ने दिए आकर्षक और उपयोगी उपहार
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय, कयामपुर के पूर्व अतिथि शिक्षक श्री वैभव कुमार फरक्या पिता श्री दिनेश जी फरक्या (जनरल स्टोर) युवा व्यवसायी, कयामपुर  और इश्वरलाल धनगर पिता श्री प्रभुलाल जी धनगर, खंडरिया काचर  ने विद्यालय को तीन सुंदर और आकर्षक जूता स्टैंड  भेंट की । जिनकी प्रत्येक की लंबाई 5 फीट है और प्रत्येक में चार चार भाग बने हुए है जिससे एक कक्षा की सभी छात्राओं के जूते एक ही जूता स्टैंड में रखे जा सकेंगे। छात्राओं में अनुशासन की भावना विकसित होगी और विद्यालय परिसर को  स्वच्छ रखने में भी बहुत मदद मिलेगी। जिससे विद्यालय में स्वच्छ वातावरण निर्मित हो सकेगा। सितम्बर 2019 में अतिवृष्टि से विद्यालय भवन लगभग 8 फीट डूब गया था। विद्यालय में उपलब्ध शैक्षणिक सामग्री और अन्य सामग्री लगभग नष्ट हो गई थी। बहुत ही अल्प समय में 45 से अधिक गणमान्य नागरिकों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों, ग्राम पंचायत कयामपुर, शिक्षकों, व्यापारियों आदि ने शाला को आदर्श विद्यालय, आकर्षक, स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए जन सहयोग प्रदान किया जा चुका है , जिससे विद्यालय में कई उपयोगी और शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध है। इसे विद्यालय के ब्लॉग पर भी समय - समय पर पब्लिश किया जाता है। पत्रकार बंधुओं का सहयोग भी शाला को समय समय पर मिलता रहता है।  विद्यालय परिवार और संस्था प्रधान श्री बाबूलाल जी भिरमा ने दोनों अतिथि शिक्षकों का  आभार व्यक्त किया.



45- *छात्र छात्राओं के बैठने के लिए टाट पट्टी भेंट*
प्रमोद टेंट हाउस, कयामपुर के संचालक श्री प्रमोद सेठिया पिता श्री बद्रीलाल जी सेठिया ने एकीकृत शाला शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय, कयामपुर के छात्र छात्राओं के बैठने के लिए पर्याप्त टाट पट्टी उपलब्ध करवाई गई। विद्यालय परिवार उनका बहुत बहुत आभारी है।
46- एकीकृत शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय, कयामपुर को आदर्श विद्यालय बनाने के सामूहिक प्रयास , जिसमें विद्यालय के सभी विद्यार्थी, सभी शिक्षक, सभी गणमान्य नागरिक, सभी वरिष्ठ अधिकारी, व्यापारी बंधु, पत्रकार बंधु, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, ग्राम पंचायत कयामपुर के सामूहिक प्रयास से विद्यालय में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कई सुविधाएं जुटाई जा रही है। आज इसी कड़ी में कयामपुर के एक युवा व्यवसायी द्वारा छात्र - छात्राओं के साफ और स्वच्छ पानी पीने के लिए चार सुंदर और आकर्षक उच्च क्वालिटी की नल लगी प्लास्टिक की पानी की टंकियां गुप्त नाम से सप्रेम भेंट की गई। विद्यालय परिवार आपका बहुत - बहुत आभारी है।

47.ग्राम पंचायत कयामपुर द्वारा विद्यालय के दो कमरों में पंखे लगाए गए।
48 . संकुल प्राचार्य श्री विक्रम शर्मा , पूर्व संस्था प्रधान श्री बाबूलाल भिरमा और पंकज कुमार गुप्ता द्वारा उच्च क्वालिटी के दो पंखे लगवाए गए।
49. *सरपंच श्री जगदीश जी माली सरकार ने बहु उपयोगी ट्रॉली स्पीकर किया भेंट*
ग्राम पंचायत कयामपुर के शिक्षा के प्रति समर्पित, विकासवादी तथा सकारात्मक सोच के धनी , लोकप्रिय सरपंच श्री जगदीश जी माली सरकार ने एकीकृत शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय कयामपुर में बहुउपयोगी उच्च क्वालिटी का ट्राली स्पीकर भेंट किया। जिससे विद्यालय में प्रतिदिन प्रार्थना सभा का आयोजन , प्रति शनिवार बाल सभा का आयोजन किया जा सकेगा। विद्यालय में प्रश्न मंच प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता, कहानी प्रतियोगिता, विज्ञान प्रश्नोत्तरी आदि का आयोजन बहुत ही रोचक ढंग से किया जा सकेगा। इस ट्रॉली स्पीकर में 15 इंच स्पीकर, दो वायरलेस माइक, ब्लूटूथ, रिकॉर्डिंग सिस्टम, रिमोट कंट्रोल, बूफर, एलईडी लाइट, 4 से 5 घंटे बैटरी बैकअप आदि सुविधाएं हैं। इसकी लंबाई डेढ़ फीट, चौड़ाई सवा फीट और ऊंचाई ढाई फीट है। जिससे विद्यालय की गतिविधियों को रोचक ढंग से संपन्न कराने में सहयोग मिलेगा। छात्र-छात्राएं विद्यालय में इस आकर्षक बहु उपयोगी ट्राली स्पीकर को पाकर बहुत प्रसन्न हुए और सभी गतिविधियों में भाग लेने का संकल्प लिया। छात्र छात्राओं और विद्यालय के लिए यह सरपंच महोदय की तरफ से बहुमूल्य दिवाली उपहार है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत कयामपुर के पांच श्री महेश जी सोनी ने विद्यार्थियों को इस उपहार का अधिक से अधिक उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यालय के संस्था प्रधान पंकज कुमार गुप्ता ,सभी शिक्षकों , बाल कैबिनेट के सदस्यों और विद्यार्थियों ने ग्राम पंचायत कयामपुर के सरपंच महोदय श्री जगदीश जी माली सरकार को इस अनुपम उपहार को भेंट देने के लिए धन्यवाद दिया, आभार व्यक्त किया और पुष्पहार से स्वागत किया।







50. देश के जाने माने ख्यातिप्राप्त विद्वान और सामाजिक कार्यकर्ता विद्यालय में पधारे एकीकृत शाला शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय, कयामपुर विद्यालय परिसर , विद्यार्थी और शिक्षक आज धन्य हो गए। देश के जाने माने ख्याति प्राप्त प्रकांड विद्वान अखिल भारतीय साहित्य परिषद के सदस्य श्री देवेश्वर जी जोशी, श्री गोपाल जी बैरागी, स्पीक मेक संस्था के सदस्य श्रीमती चंदा डांगी, श्री अजय जी डांगी , श्री बालकृष्ण जी त्रिपाठी(उदयपुर) , श्री शिवनारायण जी मंडवारिया, श्री विजय जी पांडे के चरण कमल आज विद्यालय परिसर में पड़े। आज का दिन इस विद्यालय के लिए बहुत ही यादगार और ईश्वरीय कृपा से बहुत अच्छा रहा । आप सब ने विद्यालय की विभिन्न नवाचारी गतिविधियों की बारीकी से जानकारी ली। विद्यालय परिवार, विद्यार्थियों , ग्राम पंचायत तथा जनसहयोग से विद्यालय में की जा रही गतिविधियों की भूरी भूरी प्रशंसा की। विद्यालय विकास के लिए मार्गदर्शन प्राप्त हुआ और विद्यालय को कोई उपहार देने की इच्छा व्यक्त की। स्पीक मेक संस्था द्वारा विद्यालय में राष्ट्रीय स्तर के नृत्यांगना द्वारा भारतीय नृत्य , विभिन्न वाद्य यंत्रों की प्रस्तुति और विद्यार्थियों को नृत्य और वाद्ययंत्रों का एक दिन के प्रशिक्षण का प्रस्ताव दिया। विद्यालय परिवार इसके लिए आप सभी का बहुत बहुत आभारी है। संस्था प्रधान पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि श्री देवेश्वर जी जोशी से प्राप्त प्रशिक्षण, मार्गदर्शन और सहयोग से विद्यालय में इन नवाचारी गतिविधियों को करते हैं। विद्यालय परिवार आप सबके विद्यालय आगमन पर बहुत बहुत आभारी है।
51. एकीकृत शाला शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय, कयामपुर में छत के नीचे सौर मंडल स्व. श्री महेंद्र जी जैन की स्मृति में एकीकृत शाला शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय, कयामपुर में बरामदे की छत के नीचे आकर्षक , सुंदर और विशाल सौर मंडल लगाने के लिए स्वप्रेरणा से भेंट किया। जिसको नीचे से देखने पर आकाश में सूर्य , क्रम से आठ ग्रह, तारे, धूमकेतु की वास्तविकता का आभास होता है। इस सौर मंडल के विनाइल स्टीकर को श्री धीरज जी पांडे , श्री पंकज जी पंवार, श्री राजेंद्र जी सोनी, श्री संजय कुमार सोनी, पंकज कुमार गुप्ता और विद्यालय के विद्यार्थियों की सहायता से छत के नीचे लगाया गया ।

52. आकर्षक रंगीन लेटर पैड भेंट समाजसेवी और शिक्षा के प्रति समर्पित श्री अनिल जी सेठिया पिता स्व. श्री मदनलाल जी सेठिया , मोतीपुरा ने एकीकृत शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय कयामपुर का सुंदर , आकर्षक और रंगीन प्रिंट का 100 पेज का कार्यालय के उपयोग के लिए लेटर पैड भेंट किया। आप विद्यालय की गतिविधियों में समय समय पर सहयोग करते रहते हैं। विद्यालय परिवार आपका बहुत बहुत आभारी है।
53. पवित्र सावन मास के प्रथम दिवस वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम ग्राम पंचायत कयामपुर द्वारा एकीकृत शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय, कयामपुर में पवित्र सावन मास के प्रथम दिवस के शुभ अवसर पर वृक्षारोपण कर वृहद वृक्षारोपण की शुरुआत की गई। श्रीमान बंशीलालजी गुर्जर किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष , श्रीमान हिम्मतजी डांगी कयामपुर मंडल प्रभारी, श्रीमान भोपालसिंहजी मंडलोई, परसुरामजी विस्तारक , श्रीमान भारतसिंह जी डांगी मंडल अध्यक्ष, जनपद सदस्य श्रीमान राजूजी जाट, ग्राम पंचायत कयामपुर के लोकप्रिय सरपंच श्री जगदीश जी माली सरकार, महामंत्री महेंद्रसिंहजी बिशनिया, डा. ज्ञानचंद जी जैन, महामंत्री दौलतराम जी मालवीय, महामंत्री नरेन्द्रजी लक्षकार, श्रीमान कारूलाल जी कुशवाह, श्रीमान मुकेशजी गोस्वामी, श्रीमान दिलीपजी भटनागर, श्रीमान दिलीप जी जैन, श्रीमान अनिल जी पेरुलिया अजा मोर्चा मंडल अध्यक्ष, श्रीमान रवीजी गुप्ता, श्रीमान लक्ष्मीनारायण जी मोदी, विद्यालय संस्था प्रधान पंकज कुमार गुप्ता, शिक्षक श्री राजेंद्र कुमार सोनी, श्री सुरेश कुमार कछावा द्वारा वृक्षारोपण किया गया। ग्राम पंचायत कयामपुर द्वारा विद्यालय परिसर में विभिन्न किस्म के 200 से अधिक पौधे लगाए जा रहे हैं। इसके लिए सबसे पहले ग्राम पंचायत कयामपुर द्वारा विद्यालय परिसर में विशाल खेल मैदान का निर्माण करवाया गया। खेल मैदान में बहुत बड़ी 31 फीट लंबी और 5 फीट ऊंची स्टेडियम बैठक का निर्माण करवाया गया। मैदान के चारों ओर सुरक्षा की दृष्टि से जाली लगवाई गई और बहुत बड़ा दरवाजा भी ग्राम पंचायत कयामपुर द्वारा लगवाया गया।पौध रक्षक श्री तेजनारयण जी माली द्वारा पूरे विद्यालय परिसर के विशाल मैदान की अच्छे से साफ सफाई की गई, गाजर घास , खरपतवार आदि अनुपयोगी पौधों को उखाड़कर और खरपतवार नाशक का छिड़कावकर नष्ट किया गया और समान दूरी पर गढ्ढे खोदकर पौधे लगाए जा रहे हैं। इससे विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के पौधों , फूलों , पत्तियों, फलों आदि के बारे में जानकारी प्राप्त हो सकेगी। विद्यार्थी पर्यावरण संरक्षण में पौधों की महत्ता को समझ सकेंगें। विशाल बगीचा विद्यालय परिसर में एजुकेशनल पार्क की अवधारणा को विकसित करने में बहुत सहायक होगा। जिससे विद्यार्थी बगीचे में ही खेल खेल में पढ़ाई कर सकेंगें। मैदान में विभिन्न प्रकार के पौधे लगने से विद्यालय की सुंदरता में और अधिक चार चांद लग जायेंगें। संस्था प्रधान पंकज कुमार गुप्ता , शिक्षकों और विद्यार्थियों ने विद्यालय और विद्यार्थियों को ये सभी अनुपम , बेशकीमती उपहार देने के लिए ग्राम पंचायत कयामपुर के विकासवादी सोच के धनी, शिक्षा के प्रति समर्पित सरपंच श्री जगदीश जी माली सरकार, समस्त पंच, इंजीनियर श्री मुकेश जी सैनी, सचिव श्री दशरथ जी चौहान, रोजगार सहायक श्री दीपकनाथ आदि का आभार व्यक्त किया।
54. भागवताचार्य पं. श्री सुनील जी शर्मा द्वारा शासकीय विद्यालय के लिए नई पहल एकीकृत शाला शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय, कयामपुर में परम पूज्य गुरुदेव प्रसिद्ध भागवताचार्य श्री सुनील जी शर्मा का उनके शिष्यों के आग्रह पर आगमन हुआ। आपने विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, गणित लेब, जनसहयोग, ग्राम पंचायत कयामपुर के विद्यालय में सहयोग , विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या, विद्यार्थियों की उपस्थिति आदि की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। विद्यालय के भौतिक और शैक्षणिक वातावरण से आप बहुत प्रसन्न हुए। आपने विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण की महत्ता पर प्रकाश डाला। आपके शिष्य श्री अनिल जी सेठिया समाजसेवी मोतीपुरा, श्री कारुलाल जी उदिया समाजसेवी मोतीपुरा,श्री मनीष जी शर्मा, ग्राम पंचायत कयामपुर के लोकप्रिय और सेवाभावी सरपंच श्री जगदीश जी माली सरकार, पूर्व सरपंच श्री जगदीश जी परमार, पंच श्री पवन जी सेठिया, श्री अरुण जी गवरिया, श्री विनय जी शर्मा, श्री पवन जी सेठिया पौधरक्षक श्री तेजनारायण जी माली आदि उपस्थित रहे। आप सब ने गुरुदेव का वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। गुरुदेव ने गुरुपूर्णिमा महोत्सव समिति की ओर से पांच हजार एक सौ रुपए विद्यालय परिवार को शैक्षणिक व्यवस्था में उपयोग करने के लिए दिए। आपने विद्यालय की दीवारों पर बने चित्रों के आधार पर विद्यालय में किसी एक शनिवार को बालसभा में "चित्रों से आदर्श और संस्कार" पर चर्चा की बात कही। आपने आज एक नई पहल की शुरुआत करते हुए कहा की गांव कयामपुर में शिवमहापुराण कथा की जाएगी और उस कथा में जो भी भेंट, चढ़ावा, उपहार आदि प्राप्त होंगे वे एकीकृत शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय, कयामपुर की विद्यालयीन शैक्षणिक व्यवस्था के लिए आशीर्वाद स्वरूप दिए जायेंगें। विद्यालय के संस्था प्रधान पंकज कुमार गुप्ता, शिक्षक श्री पंकज कुमार पंवार, श्री राजेंद्र कुमार सोनी, श्रीमती साधना सोनी, श्री संजय कुमार सोनी, श्री सुरेश कुमार कछावा और विद्यार्थियों ने गुरुदेव का स्वागत, वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
56. समाजसेवी श्री गवरिया जी ने गलीचे, मेटी और दरी भेंट की तथा श्री डांगी जी ने नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में केवल इस विद्यालय से उत्तीर्ण होने वाले प्रथम विद्यार्थी को पुरस्कार की घोषणा गांव कयामपुर के प्रसिद्ध व्यवसायी, समाजसेवी, हंसमुख, मिलनसार व्यक्तित्व के धनी शिक्षा के प्रति समर्पित श्री बालमुकुंद जी गवरिया ने एकीकृत शाला शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय, कयामपुर में प्राथमिक कक्षाओं के छोटे छोटे, नन्हे नन्हे विद्यार्थियों के बैठने के लिए सुंदर आकर्षक और पर्याप्त आकार में बड़े दो गलीचे, एक दरी, विद्यालय में विभिन्न गतिविधियों के संचालन के लिए दो विशाल मेटी सप्रेम भेंट की। इससे विद्यार्थियों को शीत ऋतु में भी बैठकर विद्याध्ययन करने में सुविधा रहेगी।गलीचों की आकर्षक सुंदरता से विद्यार्थियों में स्वच्छता और अनुशासन की भावना उत्पन्न होगी। विद्यालय की मैदान में बैठकर की जाने वाली सहशैक्षणिक गतिविधियों में सभी विद्यार्थी भाग ले सकेंगें और उनका सर्वागीण विकास हो सकेगा। भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष और ग्राम रामगढ़ के सरपंच प्रतिनिधि श्री भरतसिंह जी डांगी ने केवल इस विद्यालय से नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में प्रथम उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थी को ग्यारह हजार रुपए (रुपए 11000/-) का पुरस्कार देने की घोषणा की। ग्राम कयामपुर के सरपंच महोदय श्री जगदीश जी माली सरकार, पूर्व सरपंच महोदय श्री जगदीश जी परमार, भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष श्री भारतसिंह जी डांगी, श्री बालमुकुंद जी गावरिया, पंच श्री महेश जी सोनी, कयामपुर के युवा व्यवसायी श्री नारायण जी सेठिया, श्री पंकज जी पंवार, श्री राजेंद्र जी सोनी, श्रीमती साधना सोनी, श्री संजय जी सोनी, श्री सुरेश जी कछावा, विद्यार्थियों की गरिमामयी उपस्थिति में भेंट किए। आपने सबने विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी ली। इसके लिए संस्था प्रधान पंकज कुमार गुप्ता और विद्यालय परिवार ने आपका स्वागत कर आभार व्यक्त किया ।






57. दो कमरों में लाइट फिटिंग, ट्यूबलाइट और एक पंखा लगवाया ग्राम कयामपुर के डायमंड इलेक्ट्रिक & इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रतिष्ठित व्यापारी श्री मम्मू भाई मंसूरी, युवा व्यवसायी बेटे श्री मुश्ताक मंसूरी और परिवार द्वारा एकीकृत शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय, कयामपुर में कक्षा 1ली से कक्षा 5 वीं के नन्हे नन्हे विद्यार्थियों के लिए उमस और पसीने वाली तेज गर्मी से राहत दिलाने के लिए दो कमरों में लाइट फिटिंग, दोनों कमरों में ट्यूबलाइट और उच्च क्वालिटी का एक पंखा लगवाया गया। एक कमरे में पहले से पंखा तो लगा हुआ था लेकिन लाइट कनेक्शन नहीं था। आपने विद्यार्थियों की उमस भरी इस गर्मी की समस्या को समझा और बड़े शोक से दोनों कमरों में लाइट फिटिंग भी करवाई। आप पूर्व में भी विद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक सामानों की रिपेयरिंग में सहयोग करते रहते हैं। संस्था प्रधान पंकज कुमार गुप्ता और विद्यालय परिवार ने आपका आभार व्यक्त किया।


58. हाईस्पीड अनलिमिटेड वाई फाई सुविधा प्रारंभ एकीकृत शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय, कयामपुर में प्रारंभ हुई वाई फाई सुविधा। इस सुविधा से मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालय के शिक्षकों को विद्यार्थियों को पढ़ाने पढ़ने के लिए दिए गए टैबलेट द्वारा ऑनलाइन शिक्षा देने में आसानी रहेगी। विद्यार्थी और शिक्षक आधुनिक शिक्षण पद्धतियों से परिचित हो सकेंगे। विद्यार्थी और शिक्षक देश के विभिन्न प्रांतों में रहने वाले विद्वानों से शिक्षा और प्रशिक्षण ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे। दूसरे विद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों से ऑनलाइन वीडियो कॉल से चर्चा कर सकेंगें। भविष्य में यदि विद्यालय में स्मार्ट टीवी आएगी तो उसे भी इस सुविधा द्वारा ऑनलाइन शिक्षण के लिए उपयोग किया जा सकेगा। इसके द्वारा सभी टैबलेट में इंटरनेट द्वारा विद्यार्थियों को एक साथ पढ़ाया जा सकेगा। इस वाई फाई सुविधा में अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा के उपयोग की सुविधा है। इंटरनेट के उपयोग से अन्य कार्यालयीन कार्यों को करने में भी आसानी रहेगी। विद्यार्थियों के पालकों से संपर्क के लिए लैंडलाइन टेलीफोन कनेक्शन की सुविधा भी बीएसएनएल द्वारा उपलब्ध करवाई गई जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग सुविधा रहेगी और एक ऑफिशियल लैंडलाइन टेलीफोन नंबर भी उपलब्ध करवाया गया। इस कार्य को ओमप्रकाश राठौर, सरफराज काज़ी और आबिद भाई (विनायक केबल) द्वारा पूर्ण किया गया।
59. महालक्ष्मी जनरल स्टोर, कयामपुर द्वारा विद्यालय में 85 स्कूल बेग वितरित ******************************************************************** प्रसिद्ध भागवताचार्य श्री बालमुकुंदाचार्य जी ने किया मार्गदर्शन ****************************************************** एकीकृत शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय कयामपुर में महालक्ष्मी जनरल स्टोर कयामपुर के युवा व्यवसायी श्री चेतन जी सेठिया और शिक्षक श्री दिलीप जी सेठिया द्वारा कयामपुर खाकी बाग मंदिर के विद्वान भागवताचार्य श्री बालमुकुंदाचार्य जी (मथुरा _ वृंदावन) के करकमलों से 85 स्कूल बेग विद्यार्थियों को वितरित किए गए। इस अवसर पर विद्यालय की नवाचारी गतिविधियों के प्रशंसक, सहयोगी और मार्गदर्शक राज्य शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव श्री दिनेश जी शुक्ला, श्री दिलीप जी सेठिया, श्री शांतिलाल जी पंवार सेवानिवृत्त शिक्षक नाहरगढ़, श्री ओम जी परमार, विद्यालय संस्था प्रधान पंकज कुमार गुप्ता, शिक्षिका श्रीमती साधना सोनी, शिक्षक श्री पंकज कुमार पंवार, श्री राजेंद्र सोनी, श्री संजय सोनी, श्री सुरेश कछावा, बीएलओ सुपरवाइजर श्री विजय जी पांडे , श्री मंगलेश जी द्विवेदी, श्री तेजनारायण जी माली और सभी विद्यार्थी उपस्थिति थे। सभी विद्यार्थी अपने नए स्कूल बेग पाकर बहुत प्रसन्न हुए। गुरुदेव श्री बालमुकुंदाचार्य जी ने कहा की विद्यार्थियों को कोए की तरह नजर, हंस की तरह सतर्क और स्वान की तरह नींद लेना चाहिए अर्थात प्रत्येक गतिविधि पर सतर्क रहना चाहिए। उन्हें अधिक से अधिक पढ़ाई कर अपने गांव और माता-पिता का नाम रोशन करना चाहिए। ग्राम पंचायत कयामपुर द्वारा विद्यालय में कराए गए कार्यों को देखकर बहुत प्रसन्न हुए और विद्यालय की सुंदरता और स्वच्छता की भूरी भूरी प्रशंसा की। श्री दिनेश जी शुक्ला ने अपने संबोधन में विद्यालय परिवार और शिक्षकों को विद्यालय में किए जा रहे नवाचारों के लिए बधाई दी। सभी ने विद्यालय में विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरित करने के लिए महालक्ष्मी जनरल स्टोर और उनके संचालक को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम का संचालन संस्थाप्रधान पंकज कुमार गुप्ता ने किया और सभी का आभार व्यक्त किया।


60. एकीकृत शाला शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय कयामपुर में ऑटोमेटिक बेल सिस्टम लगा एकीकृत शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय, कयामपुर में प्रसिद्ध भागवत आचार्य श्री सुनील जी शर्मा नाहरगढ़ वाले और विष्णुलाल जी माली (डेरी वाले) कयामपुर के सहयोग से ऑटोमेटिक बेल सिस्टम लगाया गया। जिसमें निर्धारित समय पर अपने आप सायरन और प्रत्येक कमरों में लगे स्पीकर में निर्धारित सूचनाएं विद्यार्थियों तक अपने आप पहुंचेगी। जैसे प्रार्थना के समय प्रार्थना हाल में इकट्ठे होने के लिए निर्देश, पीरियड एक आवाज और घंटी दोनों, ब्रेक टाइम, लंच टाइम, लंच ओवर टाइम, स्कूल एंड टाइम और घर जाने के लिए निर्देश अपने आप निर्धारित समय पर सभी स्पीकर और सायरन में एक साथ प्रसारित होंगे तथा प्रत्येक बार अलग अलग तरह की घंटी और सायरन बजते हैं। यह विद्यार्थियों के लिए बहुत ही रोमांचक और आनंददाई वातावरण निर्मित कर रहा है तथा विद्यार्थी विद्यालय आने की ओर आकर्षित हो रहे हैं। विद्यालय परिवार सभी सहयोग कर्ताओं का बहुत बहुत आभारी है।
61. एकीकृत शाला शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय कयामपुर के मैदान में टेलीफोन ट्यूब और ट्रैफिक सिग्नल एकीकृत शाला शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय, कयामपुर के मैदान में एजुकेशनल पार्क की अवधारणा को मूर्त रूप देने के लिए प्रसिद्ध भागवताचार्य श्री सुनील जी शर्मा रावला मोहल्ला नाहरगढ़ के सहयोग से 40 फीट लंबे और डेढ़ इंच मोटे पाईप से मैदान में टेलीफोन ट्यूब लगाई गई। इसमें एक सिरे से बोलने पर चालीस फीट दूर दूसरे सिरे पर कान लगाकर खड़े विद्यार्थी को वह आवाज बहुत तेज सुनाई देती है। इससे विद्यार्थी खेल खेल में ध्वनि की अवधारणा, ध्वनि गमन के लिए माध्यम की आवश्यकता, ध्वनि का परावर्तन आदि को प्रायोगिक तरीके से स्वयं करके समझ सकते हैं। प्रतापगढ़ से अशासकीय विद्यालय बालाजी पब्लिक स्कूल के संचालक श्री सुरेश जी माली के सहयोग से ट्रैफिक सिग्नल को विद्यालय मैदान में लगाया गया , जिससे विद्यार्थी यातायात के नियमों को समझ सकेंगे , मुख्य सड़क मार्ग पर लगी ट्रैफिक लाइट के अलग अलग रंगों का दैनिक जीवन में उपयोग कर सकेंगे। विद्यालय परिवार और संस्था प्रधान पंकज कुमार गुप्ता ने आप सभी का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया।एकीकृत शाला शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय कयामपुर के मैदान में टेलीफोन ट्यूब और ट्रैफिक सिग्नल एकीकृत शाला शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय, कयामपुर के मैदान में एजुकेशनल पार्क की अवधारणा को मूर्त रूप देने के लिए प्रसिद्ध भागवताचार्य श्री सुनील जी शर्मा रावला मोहल्ला नाहरगढ़ के सहयोग से 40 फीट लंबे और डेढ़ इंच मोटे पाईप से मैदान में टेलीफोन ट्यूब लगाई गई। इसमें एक सिरे से बोलने पर चालीस फीट दूर दूसरे सिरे पर कान लगाकर खड़े विद्यार्थी को वह आवाज बहुत तेज सुनाई देती है। इससे विद्यार्थी खेल खेल में ध्वनि की अवधारणा, ध्वनि गमन के लिए माध्यम की आवश्यकता, ध्वनि का परावर्तन आदि को प्रायोगिक तरीके से स्वयं करके समझ सकते हैं। प्रतापगढ़ से अशासकीय विद्यालय बालाजी पब्लिक स्कूल के संचालक श्री सुरेश जी माली के सहयोग से ट्रैफिक सिग्नल को विद्यालय मैदान में लगाया गया , जिससे विद्यार्थी यातायात के नियमों को समझ सकेंगे , मुख्य सड़क मार्ग पर लगी ट्रैफिक लाइट के अलग अलग रंगों का दैनिक जीवन में उपयोग कर सकेंगे। विद्यालय परिवार और संस्था प्रधान पंकज कुमार गुप्ता ने आप सभी का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया।






No comments:

Post a Comment

It's all about friendly conversation here at small Review. I'd love to hear your thouths!
Be sure to check back again because I do make every effort to reply to your comments here.
Please follow our link in the right on the top of the page to get notifications of our new posts.